पटना में अपराध नियंत्रण पर पुलिस की बड़ी सफलता, स्पीडी ट्रायल के जरिए 668 अभियुक्तों को सजा

पटना, 29 नवंबर (हि.स.)। गंभीर एवं जघन्य अपराधों के विरुद्ध पटना पुलिस के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन तथा गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी रखी जा रही है। जिससे परिणाम आधारित कार्रवाई संभव हो रही है।

पटना पुलिस ने बताया है कि इस प्रक्रिया में कोर्ट प्रभारी, लोक अभियोजक, कस्टोडियन पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित इकाइयों के समन्वित प्रयास से आवश्यक साक्ष्यों एवं गवाहों को समय पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न्यूनतम समय में अधिकतम सजा सुनिश्चित करना है।

इसके तहत अक्टूबर माह के दौरान कठोर निगरानी और ठोस अनुसंधानात्मक कार्यवाही के जरिए विक्रम, पाटलिपुत्रा, दीघा, बाढ़, मनेर, घोसवरी, फतुहा सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज 428 मामलों में कुल 668 अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजायाफ्ता कराया है।

न्यायालय द्वारा संवेदनशीलता, तत्परता एवं उच्च न्यायिक मानकों का पालन करते हुए साक्ष्यों के सूक्ष्म परीक्षण, गवाहों के समयबद्ध बयान, अभियोजन को मार्गदर्शन तथा नियमित मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप न्याय-प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ एवं विश्वसनीय बनी है।

पटना पुलिस ने अपराध नियंत्रण को प्रभावी ढंग से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर माननीय न्यायालय के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त