साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'ओजी' उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हो सकती है। राजनीति में सक्रिय होने और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद इन चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया था। माना जा रहा था कि पवन अब पूरी तरह अपने राजनीतिक सफर पर ध्यान देंगे और फिल्मों से दूरी बना लेंगे।
लेकिन नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही पवन कल्याण ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। अभिनेता एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। इस बात की आधिकारिक पुष्टि फिल्म निर्माता राम तल्लूरी ने की है, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर नई फिल्म का ऐलान किया।
राम तल्लूरी के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी करेंगे, जबकि कहानी वक्कंथम वामसी ने लिखी है। उन्होंने इसे अपने करियर का सपना बताते हुए लिखा कि जैथरा रामा मूवीज के बैनर तले बन रही यह उनकी पहली फिल्म है, जिसे पवन कल्याण का प्यार और आशीर्वाद मिला है। इस घोषणा के बाद पवन के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



