पूर्व आईजी प्रसून बनर्जी की पुस्तक 'पेडांग रहस्य' का विमोचन
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कोलकाता, 17 जनवरी (हि. स.)। पूर्व आईजी प्रसून बनर्जी की पुस्तक 'पेडांग रहस्य' का विमोचन शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में किया गया।
कोलकाता महानगर की 166 वर्ष प्राचीन प्रकाशन संस्थान देव साहित्य कुटीर द्वारा प्रकाशित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस व मालदा उत्तर संसदीय सीट से टीएमएसी के उम्मीदवार रह चुके प्रसून बनर्जी ने उम्मीद जताई की पाठकों को उनकी यह रहस्य से ओतप्रोत पुस्तक पसंद आएगी।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में उक्त पूर्व आईपीएस ने विभिन्न पदों पर काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



