हंदवाड़ा में लंबे समय तक बिजली कटौती से लोगो को हो रही परेशानी

Jammu, 10 दिसंबर (हि.स.)।

हंदवाड़ा के लोग बिना शेड्यूल के और लंबे समय तक बिजली कटौती से बहुत नाराज हैं जिससे कश्मीर में सर्दी शुरू होने से पहले ही रोजमर्रा की ज़िंदगी में रुकावट आ रही है। अनियमित बिजली सप्लाई से घरों, स्टूडेंट्स, मरीजों और व्यापारियों को बहुत परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासी तौसीफ़ अहमद और ट्रेडर्स फेडरेशन हंदवाड़ा के जनरल सेक्रेटरी मलिक अब्दुल रशीद ने पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से अपील की है कि वे आधिकारिक तौर पर बताए गए बिजली शेड्यूल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर्स को सही और समय पर बिजली के बिल मिल रहे हैं, लेकिन डिपार्टमेंट बिजली की उसी हिसाब से सप्लाई पक्का करने में नाकाम रहा है।

लोगों ने सवाल उठाया कि पीडीडी शेड्यूल के हिसाब से बिजली न देने के बावजूद बिना मीटर वाले इलाकों में वही टैरिफ़ क्यों वसूल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा, जिन इलाकों में मीटर लगे हैं वहां बिलिंग से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि चार्ज खपत के आधार पर लगते हैं। लेकिन जिन इलाकों में मीटर नहीं है, वहां लोग अनियमित सप्लाई और बिलिंग में कोई बदलाव नहीं होने से परेशान हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA