13 व 14 जनवरी को बीरोंखाल और थलीसैंण में बहुउद्देशीय शिविर

पौड़ी गढ़वाल, 09 जनवरी (हि.स.)।जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में 13 जनवरी को विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत स्यूंसी में ट्रेडिंग सेंटर नौगांव तथा 14 जनवरी को विकासखंड थलीसैंण की न्याय पंचायत पित्रसैंण में राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊ, थलीसैंण में शिविर आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथियों को शिविर स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह