रिंग रोड पर पिकनिक बस पलटी, 35 स्कूली छात्र घायल
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को जम्मू के बिश्नाह इलाके के पास रिंग रोड पर एक पिकनिक बस डिवाइडर पार करके पलट गई जिससे कम से कम 35 स्कूली छात्र घायल हो गए। इस घटना में यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि पिकनिक से लौट रहे निजी स्कूल प्रगवाल अखनूर के छात्रों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और पलट गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 35 से अधिक छात्र घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ घायल छात्रों को एम्स जम्मू ले जाया गया जबकि अन्य को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



