भाजपा कार्यक्रम रोकने का आरोप, पिंगला में ऑडियो को लेकर सियासी घमासान

पश्चिम मेदिनीपुर, 27 दिसंबर (हि. स.)। जिले के पिंगला प्रखंड अंतर्गत क्षीराई ग्राम पंचायत के कांटापुकुर इलाके में शनिवार को राजनीतिक तनाव का माहौल बन गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि क्षीराई क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष विश्वजीत माइति ने फोन पर धमकी देकर इलाके में भाजपा का कोई भी कार्यक्रम न होने देने की बात कही।

भाजपा का आरोप है कि धमकी के बाद उनके कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर पार्टी के झंडे और नेताओं की तस्वीरें फाड़ दी गईं, साथ ही एक अस्थायी तिरपाल की छत को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को लेकर भाजपा नेतृत्व ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी की ओर से एक दिन पहले की बताई जा रही एक ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा कर विरोध जताया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विश्वजीत माइति ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो उनकी आवाज नहीं है। उनका दावा है कि उनकी आवाज को विकृत कर यह ऑडियो तैयार किया गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। विश्वजीत माइति ने भाजपा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी है।

उन्होंने आगे कहा कि पिंगला में भाजपा की कोई राजनीतिक जमीन नहीं है और इसी कारण इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है। घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता