संपत्ति विवाद में महिला की हत्या, दो गिरफ्तार

पश्चिम मेदिनीपुर, 19 जनवरी (हि. स.)। जिले के पिंगला थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर हुई नृशंस हत्या मामले में रविवार शाम पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि भतीजे ने कैंची से गला काटकर अपनी बुआ की हत्या कर दी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, मृतका की पहचान छवि राय (62) के रूप में हुई है, जो पिंगला ब्लॉक के पिंडरुई ग्राम पंचायत अंतर्गत चंडीपुर इलाके की निवासी थीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम छवि राय का अपने भाई कृष्णप्रसाद मंडल के परिवार के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान भतीजा गोविंद मंडल उग्र हो उठा और कथित तौर पर छवि राय तथा उनके पति गुरुपद राय पर हमला करने की कोशिश की।

आरोप है कि कहासुनी के बीच गोविंद मंडल ने पास में पड़ी एक कैंची उठाकर अपनी बुआ छवि राय के गले पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में छवि राय मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर तामलुक के एक निजी अस्पताल और बाद में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।

पिंगला थाने की पुलिस शनिवार शाम को ही घटनास्थल पर पहुंची और आरोपितों गोविंद मंडल तथा उसके पिता कृष्णप्रसाद मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। रविवार देर शाम मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हत्या में प्रयुक्त कैंची समेत अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय निवासी विकास दास ने कहा कि पारिवारिक कलह के चलते इस तरह की हिंसक घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता