नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के सहयोग से सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दो पुलिस बूथों का उद्घाटन हुआ। इस दौरान मिरांडा हाउस कॉलेज में पिंक बूथ और विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा (आईपीएस) मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने की।
इस अवसर पर अतिथियों ने पुलिस बूथों का निरीक्षण भी किया। उसके पश्चात औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन डीयू के वाइस रीगल लॉज स्थित कन्वेंशन हॉल में किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी किसी को कोई दिक्कत आती है तो प्रत्येक व्यक्ति सबसे पहले 100 नंबर या 102 पर काल करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का मौरिस नगर थाना दिल्ली विशविद्यालय को ही प्रायोजित है। ये दो नए बूथ भी उसी की एक्सटेंशन हैं। उन्होंने पिंक बूथ को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह बूथ महिला पुलिस द्वारा प्रबंधित किया जाएगा, लेकिन इसकी सेवाएं सभी वर्गों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सक्रिय सहयोग के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार भी जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में इन दो पुलिस बूथों का निर्माण बहुत मायने रखता है। यह एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पिंक बूथ महिलाओं के लिए सुरक्षा, आत्मविश्वास, सशक्तिकरण, आत्मसम्मान और विश्वास का प्रतीक है। कुलपति ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के मोटो की चर्चा करते हुए कहा कि जब ये दो संस्थान एक साथ आते हैं तो एक शक्तिशाली साझेदारी विकसित होती है।
डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस (उत्तरी जिला) ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज के साथ मिलकर पुलिस का पिंक बूथ स्थापित किया है। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के विजन के हिसाब से महिलाओं की सुरक्षा, हिफाजत और सशक्तिकरण पर फोकस करने वाली एक खास जगह है। उन्होंने कहा कि पिंक बूथ का मकसद एक सुरक्षित, आसानी से पहुंच वाला और मददगार माहौल प्रदान करना है जहां विद्यार्थी, शिक्षक और स्टाफ अपनी चिंताएं बता सकें, मदद मांग सकें और समय पर सहायता प्राप्त कर सकें। कुलपति ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के मिरांडा हाउस में यह पहला पिंक बूथ बना है, जो कैंपस और कम्युनिटी की सुरक्षा के प्रति कमिटमेंट को और मजबूत करेगा।
कुलपति ने दिल्ली पुलिस के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इसके बिना सुचारू रूप से विश्वविद्यालय को चलाना कठिन है। प्रो. योगेश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है, लेकिन आप भी कानून की इज्जत करें।
इस अवसर पर सेंट्रल रेंज जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर, ज़ोन-I आईपीएस रविंद्र यादव, डीयू दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो, दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. बिजयालक्ष्मी नंदा सहित अनेकों अधिकारी व्यक्तिय एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



