मनपा प्रभाग 22 में भाजपा उम्मीदवार की अनोखी पहल, वोट मांगे-जागरूक भी किया
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
- महिला समर्थकों के साथ निकाली जागरूकता रैली
मुंबई, 13 जनवरी, (हि. स.)। इस बार के वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में बहुत कुछ नया है। यहां इस बार पैनल सिस्टम से मतदान होने जा रहा है, जो कि वोटरों के लिए नया है। ऐसे में ईवीएम पर पैनल सिस्टम से वोटिंग की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रभाग क्रमांक 22 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पिंकी कवर ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से संपर्क कर वोट मांगे और उन्हें ईवीएम पर पैनल वोटिंग को लेकर जागरूक किया। पिंकी कंवर ने महिला समर्थकों के साथ कैम्पेन चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम पर वोटिंग को लेकर जागरूक किया। साथ ही मतदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए 15 जनवरी को मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया। उन्होंने वोटरों से कमल का बटन दबाकर अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।बता दें कि महानगरपालिका की कुल 115 सीटों में से 58 पर महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह ही इस चुनाव में भी महिला वोटरों की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



