बंगाईगांव में सीआरपीएफ–रिफाइनरी का संयुक्त वृक्षारोपण अभियान, 1000 पौधे लगाए गए

बंगाईगांव (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण में वृद्धि के उद्देश्य से आज निचले असम के बंगाईगांव में एक वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसएसएच रिजवी, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन), लोअर असम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा रजनीश कुमार पाठक, उप कमांडेंट, 156 बटालियन, सीआरपीएफ की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर बंगाईगांव रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों में सुनील कुमार कलिता, जीजीएम (टी), बालमुरुगन के., जीएम (टीएस), माईसूक बोडो, जीएम (सिक्योरिटी), रिमांड के. देगोड, जीसी (पीयू एवं इंस्ट्र.), केके काकोती, बीजीआरईयू, अनिल जैन, निशांत, आकाश सिन्हा सहित सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1000 पौधों का रोपण किया गया। यह अभियान बंगाईगांव रिफाइनरी के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसके तहत रिफाइनरी द्वारा सीआरपीएफ परिवार को कुल 10,000 पौधे उपलब्ध कराए गए। इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम माना जा रहा है।

वृक्षारोपण अभियान में सभी अधिकारीगण एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से पौधारोपण कर एकता, सहयोग तथा प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

स्थानीय ग्रामीणों एवं उपस्थित जनमानस ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया, ताकि प्रकृति एवं पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा