नशा मुक्ति अभियान में ठाणे में नशा छोड़ने की शपथ

मुंबई, 12 जनवरी (हि. स.) । “मैं कभी ड्रग्स नहीं लूंगा और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा।” स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर मनाए जाने वाले ‘नेशनल यूथ डे’ के मौके पर, ठाणे जिला प्रशासन ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा छोड़ने की शपथ समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल की अगुवाई में इस पहल में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने जोश के साथ हिस्सा लिया। सभी ने ड्रग्स से दूर रहने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

ठाणे जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, पुलिस उप अधीक्षक (होम), ठाणे ग्रामीण श्रीमती नीलम वव्हाल, और महाराष्ट्र स्टेट नशाबंदी मंडल के संयोजक मिलिंद पाटिल कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर मौजूद थे। इस अभियान का मुख्य मकसद युवाओं में नशे के बारे में जागरूकता पैदा करना, उन्हें एक हेल्दी और सकारात्मक जीवन शैली के लिए प्रेरित करना और समाज को ड्रग्स की बुराई से मुक्त करना है। ड्रग्स के बुरे असर सिर्फ़ एक इंसान तक ही नहीं हैं, बल्कि परिवार, समाज और देश की तरक्की में भी रुकावट डालते हैं। जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए यह पहल बहुत ज़रूरी है।

इस प्रोग्राम के ज़रिए यह मैसेज दिया गया कि नशा-मुक्त भारत का सपना पूरा करने के लिए युवाओं को सोच-समझकर फ़ैसले लेने और ज़िंदगी की चुनौतियों का पॉज़िटिव तरीके से सामना करने की ज़रूरत है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी की वजह से यह कैंपेन बहुत सफल रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा