एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक : प्रधानमंत्री
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों को रात्रि भोज के लिए बुलाया। सांसद कई अलग समूह में बसों में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। बिहार विधानसभा में मिली शानदार जीत के बाद आयोजित इस विशेष रात्रि भोज में मेन्यू भी देश को एक सूत्र में पिरोने जैसा था। सूत्रों के मुताबिक सभी सांसदों को छह सात के समूह में बिठाया गया था। उनके साथ एक मंत्री भी बिठाया गया था। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों के टेबल पर जाकर उनसे बात की और उनसे हाल पूछा। उन्हें आग्रह करके प्रेम से भोजन करवाया।
रात्रि भोज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा आज शाम लोक कल्याण मार्ग स्थित 7 नंबर होटल में एनडीए सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित करना अत्यंत सुखद अनुभव रहा। एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में अपने राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक भोजन के मेन्यू में हर राज्य के व्यंजन शामिल थे। यानी जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक, सभी राज्यों के व्यंजन सांसदों को परोसे गए। आंध्रप्रदेश का पलककुरा पप्पू, काले मोती चिलगोजा पुलाव, भिंडी सांवरिया भी मेन्यू में शामिल था। महाराष्ट्र की मूंगफली की चटनी, विभिन्न प्रकार के चावल, ज्वार की रोटी भोजन की विशेषताएं थीं। एक तरह से कहा जा सकता है कि भोजन में देश के हर राज्य से व्यंजन शामिल किए गए थे जिसके माध्यम से सांसदों को विभिन्नता में एकता का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



