पिता से बहस के बाद पीओजेके की महिला नियंत्रण रेखा पार कर पुंछ में घुसी
- Neha Gupta
- Dec 17, 2025

जम्मू, 17 दिसंबर। सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ लिया जो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में अपने पिता के साथ बहस के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घुस आई।
उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक जिसकी पहचान पीओके में कोटली जिले के गिम्मा इलाके के शेहनाज अख्तर के रूप में की गई है को बालाकोट सेक्टर में डब्बी फॉरवर्ड इलाके से सेना के जवानों ने पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि उसका अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ था और सेना इकाई द्वारा पकड़े जाने से पहले वह अपने घर से एलओसी क्षेत्र की ओर भाग गई थी।
उन्होंने बताया कि महिला को अभी तक पुलिस को नहीं सौंपा गया है और आगे की जांच जारी है।



