पोलबा में बंद कमरे में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

हुगली, 12 दिसंबर (हि. स.)। जिले के पोलबा में एक पुराने बंद पड़े मकान से शुक्रवार को एक महिला का शव बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत महिला की पहचान रीना सांतरा (42) के रूप में हुई है जो सुगंधा ग्राम पंचायत के चकगटू गांव की रहने वाली थीं। उनके के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने अपनी एक बेटी की शादी कर दी थी। बेटा नाबालिग है। वह अपने बेटे के साथ घर में रहती थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को रीना हरीट गांव में अपनी बहन के घर जाने के लिए अपने घर से निकली थीं। 15 वर्षीय नाबालिग बेटे ने सुगंधा बागपाड़ा मोड़ इलाके से मां को एक ट्रैकर में बैठा दिया था। कुछ समय बाद ही रीना को अपनी बहन के घर पहुंच जाना था।

उसी के अनुसार, नाबालिग बेटे ने करीब एक घंटे बाद अपने चचेरे भाई को फोन कर पता लगाया कि मां वहां नहीं पहुंची। इसके बाद महिला की तलाश शुरू हुई। शाम होते-होते रात हो गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका। रात में ही सुगंधा पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद शुक्रवार सुबह भी परिवार के लोग उनकी तलाश करते रहे।

जानकारी के अनुसार, रीना सांतरा अब अपने बेटे के साथ चकगटू गांव के पुराने घर से कुछ दूर एक नया घर बनाकर रह रही थीं। उनके पास कुछ जमीन-जायदाद भी है। गांव का पुराना घर तालाबंद अवस्था में ही रहता है। शुक्रवार को परिवार के सदस्य उस पुराने घर में उन्हें खोजने गए। उसी घर में महिला का लटका हुआ शव बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था और शव लटका हुआ दिखाई दिया। उनके परिवार में कोई आर्थिक तंगी नहीं थी।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार और गांववासी इस घटना से स्तब्ध हैं। एक विधवा महिला जो अपने नाबालिग बेटे के साथ संघर्ष करते हुए जीवन जी रही थी, उसकी इस तरह मौत ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय