शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हे का भाई गिरफ्तार

जालाैन,11 दिसंबर (हि.स.)। नदीगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसमें एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस ने गुरुवार को फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि नदीगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भैया की बेटी की बीती रात शादी थी। मैनपुरी से अंकेश पुत्र रवि कुमार की बारात लेकर आए थे। विवाह समारोह में दूल्हे पक्ष की तरफ से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान अचानक चली गोली ने तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों में दूल्हे का चचेरा भाई अन्नू (9) पुत्र अंकित, दुल्हन का भाई हेमंत पुत्र लल्ला और सिवनी बुजुर्ग निवासी शेर सिंह (38) पुत्र विचिन शामिल हैं। घटना के चलते विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने घायल बच्चों और युवक को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया । अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले युवक शिवम श्रीवास्तव को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है।

वहीं ,घटना की जानकारी देते हुए सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि बीती रात नदी गांव थाना क्षेत्र के सिवनी बुजुर्ग गांव निवासी लल्ला भैया की बेटी की बारात मैनपुरी यहां बारात आई हुई थी। हिंदू परम कॉलोनी के नजदीक इस समारोह का आयोजन किया जा रहा था। शादी पर डीजे पर डांस के समय दूल्हे के भाई शिवम श्रीवास्तव द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर अभियुक्त की लाइसेंसी बंदूक के साथ उसे हिरासत में ले लिया गया है । विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा