बडगाम में स्नो स्प्रे का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों को परेशान करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया

श्रीनगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। बडगाम में स्नो स्प्रे का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों को परेशान करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चाडूरा के दो माता-पिता से शिकायत मिली कि उनकी नाबालिग बेटियों पर ट्यूशन से लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया जिसने उनकी आंखों में एक रासायनिक पदार्थ छिड़क दिया।

तदनुसार बीएनएस की धारा 62 और 137 के तहत पीएस चदूरा में मामला एफआईआर संख्या 209/2025 दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया जिससे संदिग्ध की पहचान हुई। बाद में पूछताछ और तलाशी से पता चला कि चडूरा के गौहरपोरा निवासी फैयाज अहमद खान के बेटे राजा फुरकान ने पीड़ितों की आंखों में स्नो स्प्रे छिड़ककर इस कृत्य को अंजाम दिया था।

घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते उसके कब्जे से बरामद किए गए। पीड़ितों द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भी पता चला है कि आरोपी ने पहले भी कथित तौर पर इसी तरह के कृत्य का प्रयास किया था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बिना किसी औपचारिक शिकायत के डांट-फटकार के बाद छोड़ दिया था। पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति अपनी शून्य-सहिष्णुता की नीति दोहराती है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता