लखनऊ में पुलिस मंथन-2025 : मुख्यमंत्री योगी ने किया ‘यक्ष ऐप’ का लोकार्पण

गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस कर्मीयक्ष ऐप का लोकापर्ण करते मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन पुलिस मंथन–2025 चल रहा है। दो दिवसीय आयाेजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसमें साइबर अपराध, मानव तस्करी, सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों सहित कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण, एडीजी पीएसी राम कृष्ण स्वर्णकार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री काे इस अवसर पर परंपरागत गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन के बीट पुलिसिंग सत्र में मुख्यमंत्री ने ‘यक्ष ऐप’ लॉन्च किया। ‘यक्ष ऐप’ का लोकार्पण डिजिटल बीट-बुक, जो बीट कर्मियों के दैनिक कार्यों को सरल, सुव्यवस्थित और अधिक प्रभावी बनाएगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एडीजी क्राइम एस.के. भगत के नेतृत्व में कार्य समस्याओं तथा व्यावहारिक समाधान पर प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम को लेकर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को कहा था पुलिस मंथन केवल एक औपचारिक सम्मेलन नहीं है, बल्कि यह भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एक सुविचारित और लक्ष्य-आधारित पहल है, जिससे उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

पुलिस मंथन 2025 में कुल 11 विषयगत सत्रों के माध्यम से 11 वरिष्ठ नोडल आईपीएस अधिकारियों एवं उनके सहयोगी 45 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे, जिनका उद्देश्य उत्तर प्रदेश पुलिस को अधिक प्रभावी, आधुनिक, पेशेवर, जवाबदेह और जन-विश्वास आधारित बनाना है। इसके अतिरिक्त उत्तम प्रथाओं एवं नवाचारों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा ताकि पुलिसिंग में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक