पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा केंद्रों का डीएम–एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
बक्सर, 21 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त संचालन को लेकर बुधवार को व्यापक प्रशासनिक निगरानी की गई। जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला दंडाधिकारी द्वारा एमवी कॉलेज बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर तथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को सतर्क रहते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार के कदाचार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम पाली में कुल 7104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5578 उपस्थित रहे, 1526 अनुपस्थित रहे तथा 01 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली में कुल 7096 परीक्षार्थियों में से 5512 उपस्थित, 1524 अनुपस्थित रहे एवं किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



