गांदरबल में अवैध खनिज खनन और परिवहन के आरोप में पुलिस ने 9 वाहन जब्त किए
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
गांदरबल, 12 जनवरी (हि.स.)। अवैध खनिज खनन और परिवहन के खिलाफ निरंतर और सक्रिय अभियान के तहत पुलिस ने गांदरबल में 7 टिपर और 2 ट्रैक्टर सहित 9 वाहन जब्त किए हैं। इन वाहनों में अनिवार्य अनुमति के बिना नाला सिंध से अवैध रूप से निकाला गया खनिज ले जाया जा रहा था।
भूविज्ञान एवं खनन विभाग के साथ त्वरित समन्वय में कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थानों की टीमों ने मौके पर ही इन वाहनों को रोककर जब्त कर लिया जिससे क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर शिकंजा कस गया है। पुलिस प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराती है। अपराधियों को एक बार फिर अवैध खनन और खनिज परिवहन से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस अवैध खनिज खनन, परिवहन या व्यापार में शामिल सभी उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करना जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



