पुलिस कमिश्नरेट के जवानों और अधिकारियों ने एक साथ किया योग और श्रमदान

जोधपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रातानाडा में सामूहिक योगाभ्यास एवं पुलिस कार्यालयों, थानों, चौकियों में श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस बल को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक रूप से सशक्त बनाते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा, जिससे वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं दक्षता के साथ कर सकें। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश,के निर्देशानुसार आयोजित इस योग कार्यक्रम का पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात शहीन सी के सुपरविजन तथा संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन एडीसीपी सुनील के. पंवार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों एवं शाखाओं से बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। योग सत्र के दौरान पुलिस निरीक्षक हनवंत सिंह द्वारा जवानों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं श्वसन क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। योगाभ्यास के माध्यम से जवानों की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन, एकाग्रता एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में जवानों को नियमित योग अभ्यास करने की शपथ दिलाई गई।

वहीं श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के अधीन समस्त पुलिस कार्यालयों, थानों, चौकियों एवं रिजर्व पुलिस लाइन में साफ-सफाई एवं श्रमदान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ-सफाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश