जींद में हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

जींद, 27 नवंबर (हि.स.)। गांव खेड़ा खेमावती के निकट सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 11.22 ग्राम हेरोइन को बरामद किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती के सती माता रोड पर व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हालात में खड़े युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान सफीदों निवासी दीपक के रूप में हुई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने दीपक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दीपक से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है कि वह नशा कहां से लाया।

गुरूवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाले को किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा