नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

धौलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने करीब एक पखवाडे पूर्व नौकरी का झांसा देकर किशोरी को अपने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित पूर्व में भी नौकरी का झांसा देकर पूर्व में कई जगह इस प्रकार की वारदात कर चुका है। आरोपित पुलिस इंसपेक्टर एवं पुलिस उप अधीक्षक बनकर अनजान लोगों से मिलकर नौकरी लगाने का झांसा देकर नाबालिक लडकियों एवं औरतों को अपना शिकार बनाता रहा है तथा उसके विरूद्ध पूर्व में अपहरण एवं पोक्सो व दहेज, आबकारी, मारपीट के पांच प्रकरण दर्ज हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को धौलपुर जिले के थाना इलाका बसेडी के एक परिवादी द्वारा कोतवाली में करीब 2-3 महीने पहले सरकारी हास्पीटल धौलपुर में रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह जाति ठाकुर निवासी पोखरापुरा धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर जिला धौलपुर द्वारा जेल पुलिस में नौकरी लगाने के लिए परिवादी व उसकी पुत्री को घर पर बुलाकर फार्म भरने और परिवादी को फोन कर पुत्री को एडमिट कार्ड के बहाने धौलपुर मकान पर बुलाकर घर के अन्दर दुष्‍कर्म करने के सम्बध में तहरीर पेश की। इस पर मुकदमा धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पोस्को एक्ट में पंजीबंद्ध गया। इस प्रकरण में वांछित आरोपित रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह जाति ठाकुर उम्र 58 साल निवासी सामौर थाना दिहोली जिला धौलपुर हाल पोखरापुरा धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर जिला धौलपुर की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गईं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की इन टीमों ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर सैपउ, कैथरी, बसई नबाब, खैरागढ़ एवं आगरा शहर शमशाबाद, मथुरा युपी व मुरैना एव ग्वालियर गाजियाबाद, दिल्ली वृदावन, लखनउ इत्यादि स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम को मिली सूचना में आरोपित मथुरा वृंदावन एवं गोवर्धन में महिला का भेष धारण कर रहना जानकारी में आया। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को महिला का भेष धारणकर गोवर्धन में एक दुकान के पास बैठे आरोपित को धर दबोचा। आरोपित रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को मौके से डिटेन कर थाना हाजा पर पूछताछ के बाद में गिरफ्तार किया गया। आरोपित से प्रकरण के सम्बध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप