शोपियां में पुलिस ने ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
शोपियां, 16 जनवरी (हि.स.)। समाज से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शोपियां में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।
डाचनू हीरपोरा में नियमित नाका जांच के दौरान हीरपोरा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 5 किलोग्राम भांग जैसा पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान देवपोरा निवासी असलम कलास के रूप में हुई है। तदनुसार हीरपोरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 06/2026 दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशामुक्त समाज बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आम जनता से इस नेक मिशन में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे मादक पदार्थों के दुरुपयोग या तस्करी के संबंध में कोई भी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9596768831 (पीसीआर शोपियन) पर साझा करें या 112 डायल करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



