पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जम्मू,11 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के एक मामले में 10 साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी जगराज सिंह के रूप में हुई है।

हीरानगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 लापरवाही से वाहन चलाना और 337 के तहत दर्ज एक मामले में उसकी तलाश की। पुलिस ने आगे बताया कि सिंह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA