छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम से मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में अवैध शराब के खिलाफ की जा रही रेड के दौरान आबकारी टीम से हुज्जतबाजी और मारपीट करने वाले बोटलाल सिदार और छोटे लाल सिदार को पुसौर पुलिस ने आज शन‍िवार को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घटना 11 सितंबर 2025 की है, जब आबकारी उपनिरीक्षक याजेन्द्र कुमार मेहर अपने स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर शराब रेड करने बरपाली पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने तलाशी से इंकार करते हुए कौन शिकायत किया कहकर टीम से बहस की, जिसके बाद अन्य लोग भी उनके साथ शामिल होकर हो-हल्ला करने लगे और आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह कंवर के साथ धक्का-मुक्की एवं हाथापाई की। मामले में आबकारी उप निरीक्षक याजेन्द्र कुमार मेहर द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुसौर थाना में अपराध क्रमांक 249/2025 धारा 296, 351(2), 221, 121(1), 132, 127, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। विवेचना में आरोपितों पर धारा 115(2) बीएनएस भी बढ़ाई गई है। फरार चल रहे दोनों आरोपि‍त बोटलाल सिदार (42) और छोटे लाल सिदार (34), निवासी ग्राम बरपाली, को आज पुसौर पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद रिमांड पर भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान