(अपडेट) गैंगस्टर एक्ट में वांछित दाे इनामी बदमाश गिरफ्तार

उरई, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार काे आटा और कदौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। इन दाेनाें पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार काे पत्रकाराें काे बताया कि थाना आटा और थाना कदौरा की पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दाैरान करमचन्द्रपुर गांव निवासी पिंटू सिंह और शीलू सिंह किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने की फिराक में इलाके में माैजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशाें काे घेराबंदी कर करमचंदपुर गांव के बाहर कदौरा से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। थाना आटा और थाना कदौरा की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान में इन अभियुक्तों को गिरफ्तार अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार