अनंतनाग में कुख्यात ड्रग तस्कर का वाहन जब्त
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
श्रीनगर, 16 जनवरी (हि.स.)। ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में कई नशीले पदार्थों के मामलों में शामिल एक कुख्यात ड्रग तस्कर की संपत्ति जब्त कर ली है। बयान के अनुसार बिजबेहरा पुलिस स्टेशन ने गधानजीपोरा बिजबेहरा निवासी हबीबुल्लाह डार के पुत्र बशीर अहमद डार के स्वामित्व वाली टाटा सफारी वाहन (पंजीकरण संख्या JK03C-9999) जब्त की है।
आरोपी एक कुख्यात ड्रग तस्कर है जो बार-बार ड्रग तस्करी की गतिविधियों में शामिल रहा है। उसे हाल ही में बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत एफआईआर संख्या 241/2025 के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।
यह संपत्ति जब्ती जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और अपराधियों की वित्तीय संपत्तियों पर प्रहार करने के लिए चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है। इन उपायों का उद्देश्य यह कड़ा संदेश देना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों को सख्त कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा जिसमें उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की ज़ब्ती भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से मादक पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से अपने इलाकों में मादक पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना देकर सहयोग करने का आग्रह करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



