बांदा : झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस पर हमला, सात आरोपित गिरफ्तार

बांदा, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कोतवाली बबेरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौली में पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान आपसी बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर नशे में धुत एक ही परिवार के कई लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पीआरवी टीम ने तत्काल कोतवाली बबेरू और क्षेत्राधिकारी को सूचित किया। सूचना पर शुक्रवार को रात करीब 12 बजे क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजय कुमार, रमाशंकर, रामू, संतोष, शिवा (सभी पुत्रगण बुत्ता वर्मा), पवन (पुत्र रामू) और प्रीति (पत्नी राजकुमार) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य 4–5 अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने शनिवार की शाम को बताया कि 26 दिसंबर 2025 की रात ग्राम परसौली में पारिवारिक कार्यक्रम के बाद भाइयों के बीच विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह