फरीदाबाद में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, किराएदारों के दस्तावेज जांचे

फरीदाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में हुए धमाके के बाद फरीदाबाद में सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है। इसी कड़ी में डबुआ थाना क्षेत्र के तहत त्यागी मार्किट और आसपास के इलाकों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान थाना डबुआ पुलिस और क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने किराए पर रहने वाले लोगों के जरूरी दस्तावेजों की जांच की। वहीं, गली में खड़ी एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले जाया गया।

पुलिस टीम ने क्षेत्र की एक मस्जिद में जाकर मौलवी को हिदायत दी कि यदि मस्जिद या मदरसे में कोई नया जमाती या अज्ञात व्यक्ति आता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी अज्ञात व्यक्ति को बिना सूचना पनाह दी जाती है और बाद में वह संदिग्ध पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डबुआ थाना क्षेत्र की त्यागी मार्किट में पुलिस ने किराएदारों के कागजात चेक किए और मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी नए किराएदार को रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं। डबुआ थाना प्रभारी रणवीर ने रविवार को स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि इलाके में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी इस तरह के सर्च अभियान जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग