गैंगस्टर की 41 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर मंशाराम की 41 लाख 07 हजार छह सौ पन्द्रह रूपये की चल-अचल संपत्ति काे कुर्क की गई है।

शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना मक्खनपुर पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त मंशाराम की गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क की है।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त मंशाराम ने अपने लड़के रोहित उर्फ आशु को अपने संगठित गैंग का लीडर बनाया जो कि बल्वा, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, अपहरण, छल कपट, षड़यंत्र आदि जैसे गम्भीर अपराध कारित करके अवैध धन अर्जित किया हैं। अभियुक्त मंशाराम पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़