शाहजहांपुर में पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़,पैर में लगी गोली

शाहजहांपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश किसी वारदात की अंजाम देने के इरादे से मघई टोला क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मघईटोला से कान्हा गौशाला जाने वाली रोड पर घेराबन्दी की। इस दौरान टीम ने बरेली–सीतापुर हाईवे की ओर बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाश मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली उपनिरीक्षक नितिन कुमार के पास से निकल गई। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही में कस्बा निगोही निवासी सईद उर्फ बंजारा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया की बदमाश काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है और उसके विरुद्ध अलग—अलग थाना क्षेत्रों में 68 मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा