सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतन बंधन बैंक के पास शनिवार की सुबह लगभग 07:30 बजे सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा और मढ़ौरा थानाध्यक्ष तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले का त्वरित निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान ललन मियां उर्फ इमरान, पिता कयामुद्दीन मियां, ग्राम जोधौली बथाना, थाना मढ़ौरा के रूप में की गई है। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक ललन मियां उर्फ इमरान पिछली रात आर्केस्ट्रा देखने गए थे।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
इस संबंध में मढ़ौरा पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



