जींद, 19 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीजीआई रोहतक में कंप्यूटर आपरेटर लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव भागखेड़ा निवासी विनय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को इस मामले में दी शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी गांव मोरखी निवासी राजेश से अच्छी जान पहचान रही है।
वर्ष 2022 में राजेश ने बताया कि पीजीआई रोहतक में उसकी अच्छी जान पहचान है। वह उसे नौकरी लगवा देगा। जिसके बाद आरोपित ने उसे पिंडारा निवासी कृष्ण से मिलवाया। आरोपितों ने उसे पीजीआई में कंप्यूटर आपरेटर लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में आठ लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने चार लाख रुपये नगद तथा चार लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए।
आरोपितों ने उसका ज्वायनिंग जारी करवा दिया। जब उसने उसकी जांच की तो वह फर्जी पाया गया। जिस पर उसने आरोपितों से संपर्क साधा। आरोपितों ने राशि वापस करने के लिए कहा। बावजूद इसके आरोपितों ने राशि को वापस नही लौटाया। जब उसने दबाव डाला तो आरोपितों ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने विनय की शिकायत पर राजेश तथा कृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



