जींद, 11 दिसंबर (हि.स.)। गांव बिरौली में गुरूवार सुबह जर्जर लैंटर तोडऩे के दौरान नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्याम नगर निवासी मोनू (28) गुरूवार को लेबर के साथ गांव बिरौली स्थित गत्ता फैक्टरी में जर्जर लैंटर को तोडऩे गए थे।
इसी दौरान मोनू लैंटर को तोडऩे का प्रयास कर रहा था, तो अचानक से लैंटर का मलबा नीचे आ गिरा। इसी मलबे के नीचे दब कर मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजूदरों द्वारा मोनू को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मोनू के बड़े भाई कुलवंत ने बताया कि जब उन्होंने साथी मजदूरों से बात की तो पता चला कि लैंटर जर्जर हालात में था। जिसे मजदूर तोडऩे से मना कर रहे थे लेकिन ठेकेदार की जिद के चलते मजदूर लैंटर तोडऩे के लिए राजी हो गए और उसके भाई की लैंटर का मलबा गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



