सिरसा: पुलिस की एडवाइजरी, साइबर ठगों की नई ट्रिक कॉल मर्ज से सावधान रहें

सिरसा, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आमजन को साइबर फ्रॉड से आगाह करते हुए कहा कि आए दिन स्कैमर्स नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों ने कॉल मर्ज स्कैम इजाद किया है, जिसमें यूजर्स को शक की गुंजाइश नहीं रहती और आसानी से साइबर अपराधियों का शिकार हो जाता है।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को कहा कि साइबर अपराधी अब न ओटीपी पूछेंगे और न ही कोई लिंक या मेसेज भेजेंगे, बस कॉल मर्ज की इस नई ट्रिक से आपके अकाउंट में सेंध लगाकर पैसे उड़ा देंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि आपके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन कॉल आता है और कॉल करने वाला व्यक्ति यह दावा करता है कि मैंने आपका नंबर आपके किसी परिचित व्यक्ति से लिया है और इससे पहले उसी से बात कर रहा था और आपको भी कॉल मर्ज करने के लिए कहता है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि गलती से भी यदि आपने कॉल मर्ज कर दिया तो आपका कॉल बैंक के ओटीपी वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाएगा और आपके मोबाइल फोन पर आने वाला ओटीपी साइबर अपराधियों के पास पंहुच जाएगा। साइबर अपराधी आसानी से आपके खाते से पैसे उडा देंगे।

एसपी ने बताया कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को फोन कॉल आता है, तो सावधान रहें तथा कॉल मर्ज करने से बचें। सावधानी व सतर्कता ही साइबर फ्रॉड से बचने का बेहतर तरीका है। उन्होंने आमजन को साइबर फ्रॉड के प्रति आगाह करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी समय-समय पर फ्रॉड के नए तरीके इजाद कर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma