चिलम -गांजा और गिलास के साथ सिपाही का वीडियाे वायरल, एसपी ने किया निलंबित

सीतापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। सकरन थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी का गांजा पीने और वर्दी में शराब सेवन का वीडियो साेमवार काे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद मामला लगातार चर्चा में बना रहा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की और संबंधित आरक्षी को निलंबित कर दिया।

वायरल वीडियो डायल 112 पीआरवी 1814 पर तैनात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे का बताया जा रहा है। आरोप है कि एक वीडियो में वह गांजा पीते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वह रात के समय वर्दी पहनकर दावत में शराब और मांस का सेवन करते नजर आ रहे हैं। वर्दी में इस तरह का आचरण सामने आने के बाद पुलिस की छवि पर सवाल उठने लगे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे। क्षेत्राधिकारी बिसवां की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को आरक्षी को निलंबित कर दिया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma