नगरबेरा में पुलिस ने नष्ट की 40 परिवारों की गांजा खेती

कामरूप (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। असम के कामरूप ज़िले के नगरबेरा अंतर्गत उत्तर रंगापानी इलाके में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा की खेती को नष्ट कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान लगभग 40 परिवारों द्वारा उगाई गई गांजा की फसल को काटकर मौके पर ही जला दिया गया। नष्ट की गई गांजा की खेती की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेती पर रोक लगाने और इसमें शामिल लोगों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है। मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश