चालक ने साथियों संग मिलकर चुराया था ट्रक समेत 7240 लीटर सरसों तेल, चार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
औरैया, 29 नवंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की कोतवाली एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार काे ट्रक चालक समेत चार लाेगाें काे गिरफ्तार है। चालक ने ही अपने साथियाें के साथ मिलकर ट्रक समेत तेल चुराया था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता में बताया 20 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी अंकित गुप्ता ने तहरीर दी। उसने बताया कि वह जय हनुमान ट्रांसपोर्ट में कार्यरत हैं। उसने 1705 टीन सरसों का तेल ट्रक में लदवाकर चालक इटावा निवासी चालक रहमुद्दीन काे गोरखपुर भेजा था। लेकिन ट्रक निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा। चालक का फोन बंद होने व गुमशुदगी जैसी स्थिति के बाद मामला संदेहास्पद लगने पर कोतवाली औरैया में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामले की जांच में जुटी सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि चोरी का ट्रक कानपुर देहात क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक रहमुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर जालौन जिले के अजनारी बाईपास स्थित श्रीजी मिल से तीन अन्य अभियुक्त सौरभ, मनोज और मोहम्मद इशहाक को क्रेटा कार व चोरी के तेल सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद तेल का एक बड़ा हिस्सा ड्रम व टंकियों में छिपाकर रखा गया था। आरोपित तेल का कुछ हिस्सा बेच चुके थे, जिससे प्राप्त 4.11 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



