पुलवामा जिले में पुलिस ने आयोजित किया थाना दिवस
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पुलवामा, 25 दिसंबर (हि.स.)। पुलवामा पुलिस ने जन संपर्क और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत जिले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में थाना दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्राधिकार अधिकारियों ने की और इसमें जन प्रतिनिधियों, औकाफ समितियों, नंबरदारों , चौकीदारों, व्यापार और परिवहन संघों के सदस्यों, नागरिक समाज के सदस्यों और संबंधित क्षेत्रों के अन्य सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया।
इन बैठकों के दौरान जन महत्व के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। प्रतिभागियों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी वास्तविक शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा जबकि अन्य विभागों से संबंधित मामलों को शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा।
जनता से शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ सहयोग करने और राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों विशेष रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करने में सहायता करने का आग्रह किया गया। प्रतिभागियों ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि ये संवाद विश्वास बनाने पारदर्शिता बढ़ाने और पुलिसिंग में जनता का भरोसा मजबूत करने में सहायक होते हैं।
पुलिस ने शांति सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी जनहितैषी और सक्रिय नीति अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



