राजौरी पुलिस ने पीरी कोट्रेनका पुलिस चौकी पर ग्राम रक्षा समिति दिवस का आयोजन किया

रजौरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजौरी जिला पुलिस ने कोट्रेनका पुलिस चौकी पर ग्राम रक्षा समिति दिवस का आयोजन किया। रजौरी के एसएसपी, कंडी के एसएचओ और सीआरपीएफ एवं 43 आरआर के अधिकारियों ने पीरी पुलिस चौकी पर ग्राम रक्षा समिति दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांवों के सभी ग्राम रक्षा समिति वीडीसी सदस्यों को एकत्रित किया गया। उन्हें डीजीपी जम्मू-कश्मीर द्वारा वीडीजी, वीडीसी के कामकाज, सतर्कता और परिचालन तत्परता के संबंध में जारी नवीनतम मानक परिचालन प्रक्रियाओं एसओपी और दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में धरसकरी, रेहान, प्रोरी ब्राह्मणा, गखरोटे सहित सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बनाए रखने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ समय पर सूचना साझा करने और हथियारों एवं गोला-बारूद की उचित सुरक्षा रखरखाव और देखभाल सुनिश्चित करने के बारे में जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA