आईपैक प्रमुख के आवास पर ईडी की कार्रवाई : पुलिस ने दर्ज किया बयान, सीसीटीवी फुटेज जब्त

कोलकाता, 10 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार की सलाहकार संस्था 'आईपैक' के प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तलाशी के बाद कोलकाता पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गवाहों के बयान दर्ज करने और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अवैध कोयला खनन मामले में ईडी की दो टीमों ने लाउडन स्ट्रीट और साल्टलेक सेक्टर-पांच स्थित आईपैक के कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की थी। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को लेकर शेक्सपियर सरणी थाना और साल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं। उनका आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी ने पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेज और डेटा चोरी करने का प्रयास किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को जांच अधिकारियों ने प्रतीक जैन के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और घरेलू सहायकों के बयान दर्ज किए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ईडी के अधिकारी किस समय पहुंचे थे, उनकी संख्या कितनी थी और तलाशी की प्रक्रिया क्या थी। इससे पूर्व शुक्रवार को पुलिस ने आवास से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया था।

विदित हो कि गुरुवार को तलाशी के दौरान उस समय तनाव व्याप्त हो गया था जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं लाउडन स्ट्रीट पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारियों को आवास के भीतर जाने से रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर कुछ फाइलें और लैपटॉप भी बरामद किए थे।

इस मामले में कानूनी संघर्ष भी शुरू हो गया है। ईडी ने जांच में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी केंद्रीय एजेंसी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की पीठ में इन मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायालय कक्ष में हंगामे के कारण सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता