जींद, 12 जनवरी (हि.स.)। गढ़ी थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4.61 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना गढी प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि चौकी धमतान थाना गढ़ी की टीम रसीदां-ढाबी टेक सिंह के रास्ते पर खड़ी थी। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो नशा तस्कर रसीदां से गांव ढाबी टेक सिंह के रास्ते से अपनी मोटर साइकिल पर खैरका जाएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन चालकों की निगरानी शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को काबू कर लिया। नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उनके पास से 4.61 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान गांव खैरका कैथल निवासी जरनैल राम व जसविंदर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद पुलिस आमजन को स्पष्ट सदेंश देती है कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यकित को बख्सा नही जाए। नशा के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी शक्ति के साथ जारी रहेगा। यदि कोई व्यकित नशा तस्करी या नशा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना देता है तो वह निडर होकर पुलिस को सुचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपीनिय रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



