पलवल में अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी,दो काबू

पलवल, 04 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के उटावड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उटावड़-शिकरावा रोड पर स्थित एक टीन शेड में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और तैयार पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उटावड़ चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि उटावड़-शिकरावा रोड पर जीरा रोड़ी प्लांट के पास एक टीन शेड में बच्चों के माचिस पटाखे अवैध रूप से बनाए और सप्लाई किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को पटाखे बनाते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी जोनी के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि इस अवैध काम का मालिक भी शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी चीनू है। पुलिस द्वारा लाइसेंस मांगे जाने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस जांच में मौके से दो प्लास्टिक कट्टों में 39 किलो 570 ग्राम कोयला, एक प्लास्टिक कट्टे में 22 किलो 680 ग्राम पोटाश और तीन पेटियों में 33 किलो 410 ग्राम तैयार पटाखे बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, रिहायशी इलाके के पास इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखना आम लोगों की जान-माल के लिए गंभीर खतरा था।पुलिस ने बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। आरोपी जोनी और फैक्ट्री मालिक चीनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उटावड़ थाना पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग