पुलिस ने ट्रक से 43 गाय-बछड़े किया बरामद, मवेशी तस्कर की तलाश जारी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। कटिहार जिला के मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को 16 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि भोरोबाड़ी मार्ग होते हुए बंगाल की ओर एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस बल के साथ भोरोबाड़ी फील्ड के समीप पहुँचकर घेराबंदी की।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें ट्रक से कुल 43 (तैंतालीस) गाय-बछड़ा बरामद किए गए। इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध मवेशी परिवहन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई से अवैध मवेशी परिवहन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



