जींद , 10 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना सफीदों पुलिस ने गांव मुआना में जमीन की सौदेबाजी कर 51 लाख रुपये की राशि ठगने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को गांव सिठाना निवासी जयकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गत दस जुलाई को सफीदों के प्रोपर्टी डीलर किस्मत की मार्फत गांव मुडलाना निवासी सोनू, श्रीभगवान, सफीदों निवासी विकास से गांव मुआना में दिखाई जमीन को लेकर सौदा किया था।
आरोपितों को 49 लाख का चैक तथा एक लाख रुपये नगद देकर एग्रीमेंट कर लिया गया। एक लाख कमीशन भी दिया गया। जिसके साथ तीस अक्टूबर को रजिस्ट्री का दिन निर्धारित कर दिया गया। उन्होंने स्टाम्प पेपर फीस वैगरहा भर दी। बावजूद इसके आरोपित रजिस्ट्री करवाने नही पहुंचे। सौदे के दौरान जो दस्तावेज दिखाए गए थे, वे सब फर्जी मिले। जब आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जयकुमार की शिकायत पर आरोपित किस्मत, सोनू, श्रीभगवान, विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



