जींद :सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। नरवान स्थित टोहाना रोड पर तेजरफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरूवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव धरौदी निवासी अशोक ने गुरूवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई प्रदीप, गांव के ही ईश्वर, रवि बाइक पर सवार हो कर बुधवार को गांव तरफ जा रहे थे। टोहाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके पर फरार हो गए। राहगीरों ने तीनों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शिनाख्त होने पर उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने मृतक प्रदीप के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अशोक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा