जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। गांव ईक्कस में मंगलवा रात कैंटर में भैंस चोरी कर ले जा रहे पशु चोरों को ग्रामीणों ने देख लिया और घेराबंदी की। ग्रामीणों के आने की भनक लगते ही पशु चोर चोरी की गई भैंसों तथा कैंटर को छोड़ कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार कैंटर को कब्जे में ले फरार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव ईक्कस निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने पशुबाड़े का ताला तोड़ कर उसकी तीन भैंसों को चोरी लिया। चोर जब भैंसों को कैंटर मे चढ़ा रहे थे तो उसी दौरान ग्रामीणों को भनक लग गई। ग्रामीणों ने चोरो को ललकारा तो वे तीनों भैंस तथा कैंटर को छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणो ने चोरो का पीछा किया लेकिन अधेरा होने के कारण उन्हें पकड़ा नही जा सका। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और कैंटर को कब्जे में ले लिया। सदर थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर अज्ञात कैंटर सवार चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को सदर थाना के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल कैंटर को कब्जे में ले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



