बारामूला और गांदरबल में अवैध खनन में शामिल 17 वाहन और 3 जेसीबी मशीनें पुलिस ने जब्त कीं

बारामूला, 29 दिसंबर (हि.स.)। बारामूला और गांदरबल में अलग-अलग अभियानों में 17 वाहन और 3 जेसीबी मशीनें जब्त की हैं। बारामूला में ओल्ड टाउन पुलिस चौकी और भूविज्ञान एवं खनन विभाग के समन्वय से चलाए गए संयुक्त छापे में पत्थरों के अवैध खनन में शामिल तीन जेसीबी मशीनें जब्त की गईं। जब्त की गई जेसीबी मशीनों के चेसिस नंबर इस प्रकार हैं

1384197ऐ2010एचएआरडी3डीएक्सटीऐ01488983 और एचआरडी3डीXSSC01846152। इसके अलावा पंजीकरण संख्या JK05J7048 वाला एक डंपर भी जब्त किया गया जिसमें अवैध रूप से निकाली गई रेत भरी हुई पाई गई। सभी ज़ब्ती उचित सत्यापन के बाद की गई और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांदरबल में पुलिस टीमों ने 16 वाहन जब्त किए जिनमें 12 टिपर और 4 ट्रैक्टर शामिल हैं। ये वाहन गांदरबल पुलिस स्टेशनखी खीरबावानीुलिस स्टेशन लार पुलिस स्टेशन और नागबल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में लघु खनिजों के अवैध खनन और परिवहन में शामिल थे।

ये वाहन अनिवार्य परमिट के बिना नाला सिंध से अवैध रूप से निकाले गए पदार्थ का परिवहन कर रहे थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता