सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। कर्तव्य में लापरवाही और आम जनता के साथ अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप में बनियापुर के थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा की गई है। मामला बनियापुर थानान्तर्गत परसा टोला से जुड़ा है जहाँ दिनांक 24.11.2025 की रात्रि में मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने घटना पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई नहीं की और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मारिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए दिए थे ने।
जाँचोपरान्त थानाध्यक्ष बनियापुर के विरुद्ध पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए उपरोक्त आरोपों की पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन में इंगित तथ्यों के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने पु. अ. नि. दिनेश कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही, उन्हें लाईन हाजिर किया गया है।
निलंबित थानाध्यक्ष से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस कार्रवाई के माध्यम से सारण पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं आमजनों के साथ अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा ऐसा करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह निलंबन दर्शाता है कि सारण पुलिस अपने कर्मियों से जनता के प्रति त्वरित और संवेदनशील व्यवहार की उम्मीद रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



